आवश्यक सूचना - B.A. / B.Com. की सभी छात्राओं को चेतावनी दी जाती है कि वह कॉलेज मोबाइल लेकर ना आए यदि अति आवश्यक है तो अपने अभिभावक से अनुमति पत्र लिखवा कर प्राचार्य से अनुमति लेकर ही लाए। यदि वह फोटो वीडियो इत्यादि बनाती हुई पाई जाती है तो उनका मोबाइल ज़ब्त कर लिया जाएगा और मोबाइल वापस नहीं होगा।★★Post for Assistant Professor and College Librarian★★
आवश्यक सूचना - B.A. / B.Com. की सभी छात्राओं को चेतावनी दी जाती है कि वह कॉलेज मोबाइल लेकर ना आए यदि अति आवश्यक है तो अपने अभिभावक से अनुमति पत्र लिखवा कर प्राचार्य से अनुमति लेकर ही लाए। यदि वह फोटो वीडियो इत्यादि बनाती हुई पाई जाती है तो उनका मोबाइल ज़ब्त कर लिया जाएगा और मोबाइल वापस नहीं होगा।★★Post for Assistant Professor and College Librarian★★
Third Day of NSS Camp
हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों 041,042,043 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर 2022 के अंतर्गत आज तीसरे दिन 26.03.2022 को कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्ववत् लक्ष्य गीत से हुआ। स्वयं सेविकाओं द्वारा हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति भी की गई ।प्रथम सत्र में रचनात्मक कार्य के अंतर्गत कु रोजी मुख्तार राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व स्वयंसेविका हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा पुष्प निर्माण कला सिखाई गई, उसके पश्चात ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि श्री रत्नेश कुमार दीक्षित, सेंटर मैनेजर, यूपीटेक द्वारा डिजिटल भारत फॉर यंग इंडिया विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। वक्ता द्वारा स्वयं सेविकाओं को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए, डिजिटल इंडिया क्या है इसके संबंध में विस्तार से बताया गया। वर्तमान युग डिजिटल युग मे बदल रहा है। समय के के साथ बदलना प्रकृति का नियम है, इसलिए डिजिटल शिक्षा आज की आवश्यकता है ।आज हम जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल के प्रयोग को देख रहे हैं। करोना काल मे डिजिटल स्रोत हमारे लिए वरदान साबित हुए। डिजिटल इंडिया के नौ स्तंभ को बताया ।सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही है। ई- क्रांति, ई-एजुकेशन,ई-हेल्थ केयर,ई-जस्टिस, साइबर सुरक्षा, किसानों के लिए तकनीक, डिजिटल लॉकर आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि द्वारा ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शगुफ्ता नाज यूनिट ए, द्वितीय द्वितीय स्थान इल्मा अंसारी यूनिट सी एवं तृतीय स्थान उज़मा रहमान यूनिट बी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन भी कराया गया । प्राचार्या प्रोफ़ेसर यूसुफा नफीस द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं परिचय प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा के आरंभिक दौर के अपने अनुभव को स्वयं सेविकाओं के साथ साझा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फातमा कार्यक्रम अधिकारी ,डॉ इरम फरीद उस्मानी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ इरम फरीद उस्मानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शरमीन फातमा ने किया तथा समापन राष्ट्रगान से किया गया।