On the Occasion of Constitution Day Hamidia Girls’ Degree College, Prayagraj organized one Day National Webinar on the topic ‘The Constitution of India’ 26th November, 2020. In this webinar two resource persons delivered their lecture Prof. Ravindra Kumar, Former Vice- Chancellor of Chaudhry Charan Singh University, Meerut and Ombudsman, Swami Vivekananda Subharti University, Meerut, on the topic: Constitution of India: A living Documents of Citizens’ Security and all round Development and Prof. Malabika Pande Dept. of History, Faculty of Social Sciences B. H. U. Varansi, on the Topic: Women’s Perspective in relation to the constitution of India. Prof. Ravindra Kumar gave us the knowledge of Constitutional’s History and the rights of citizens which has been given for their Security and development. Prof. Malabika Pande said Indian constitution is a high- quality constitution because it’s taken from different countries, so it has a lot of importance. On this event Mrs. Tazeen Ahsanulla, manager of HGDC told that it’s very necessary for everyone to their duties for the country and their rights. Dr. Yusufa Nafees, Principal of the College informed us about the constitution. She said Today is constitution day and on this day I want to give a message to my students and citizens that we need that first look our duties for our country instead of our rights. Dr. Nuzhat Fatima, Assistant Professor of HGDC introduced the webinar and gave vote of thanks to Resource persons and all participantsin the end of Webinar and Guest Faculties of Medieval History, HGDC Dr. Saba Samreen and Miss. Sabiha Noori gave technically support. Faculty Members, Research Scholars and students from different- different states were present in the programme. Dept. of Medieval History, HGDC also organizes an online Quiz Competition on the Topic ‘The Constitution of India’. Total 1613 members participated in this Quiz .
हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज की सूचना अनुसार दिनांक 26 नवंबर 2020 को 12:00 बजे अपराहन कॉलेज के मध्यकालीन इतिहास विभाग की ओर से भारतीय संविधान पर अंतर्राष्ट्रीय क्विज़ और एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। विषय था भारतीय संविधान : नागरिक सुरक्षा और चहुंमुखी उन्नति का एक जीवंत अभिलेख, एवं महिलाओं का परिदृश्य भारत के संविधान के संबंध में। डॉ० यूसुफा नफीस ने अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो० रविंद्र कुमार पद्मश्री, भूतपूर्व कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और लोकपाल स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ और प्रोफेसर मालबिका पांडे, इतिहास विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने भाषण दिया। भारत के संविधान में नागरिकों के अधिकारों की चर्चा की। और कहा की संविधान नागरिकों को अपनी प्रगति का अवसर देता है। और प्रोफेसर मालविका पांडे जी ने अपने व्याख्यान में महिलाओं से संबंधित अधिकारों के पहलुओं को स्पष्ट किया और विशेष रूप से संविधान के अनुच्छेदों का वर्णन किया और महिलाओं को प्राप्त क्षमता वह संपत्ति के अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकारों पर चर्चा की। महाविद्यालय की मैनेज़र, श्रीमती तज़ीन एहसानुल्ला साहिबा ने अपने संदेश में कहा कि देश के सभी नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहें जिससे देश उन्नति की ओर अग्रसर हो और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० यूसुफा नफीस ने कहा कि नागरिकों को अपने अधिकारों से पहले कर्तव्यों का पालन करना चाहिए यदि हम दूसरों के अधिकारों को देते रहे तो हमारा कर्तव्य अपने आप पूरा होता रहेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ० नुज़हत फात्मा,मध्यकालीन विभाग वेबिनार की संयोजिका ने समस्त अतिथियों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ० सबा समरीन अंसारी तथा कुमारी सबीहा नूरी ने तकनीकी सहयोग दिया।