प्राचार्या हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रोफेसर नासेहा उस्मानी के सूचनार्थ समाजशास्त्र विभाग और अदीरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 08.11.23 को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अदीरा फाउंडेशन की निदेशिका डॉ अर्चना झा ने छात्राओं को समाज में प्रचलित नारीत्व से संबंधित रूढ़िवादिता और आत्म जागरूकता के प्रति मनोवैज्ञानिक रूप से जागृत किया। उन्होंने छात्राओं को सामाजिक सुरक्षा, मानसिक यातना और असंवेदनशीलता जिसका वे प्रतिदिन परिवार, कार्यस्थल, सड़कों एवं समाज में सामना करती हैं, से अवगत कराया। समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने में हम सभी को मिलकर कदम बढ़ाने की जरूरत हैl अदीरा फाउंडेशन से आई प्राची एवं प्रगति ने छात्राओं के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किया जिसमें जागरूकता से संबंधित प्रश्न उत्तर किए गए। समाजशास्त्र विभाग के एमए सेमेस्टर प्रथम की छात्राओं जिनमें मुबशि्शरा, इंशा फातिमा, शादमा नसरीन एवं रिज़ा नहीं समझ में महिलाओं की मदद से संबंधित अपने अनुभव साझा किया। एमए सेमेस्टर प्रथम की छात्रा शर्मसार फातिमा ने स्वरचित कविता
“अभी तो नीचे है तू,
क़ूवत-ए-परवाज़ पैदा कर,
छुएगा बुलंदी को तू,
अंदाज-ए-जुनून जिंदा कर।”
गया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा फलक को प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
प्राचार्या प्रोफेसर नासेहा उस्मानी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया समाजशास्त्र विभाग की कन्वीनर डॉक्टर इनाम फरीद उस्मानी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्रवक्ता हुस्न बानो ने किया। श्रीमती शरमीन फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फारसी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शबाना अज़ीज़ भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Mission Shakti Program Organised by Department of Sociology on 8th November 2023 in collaboration with Adira foundation












