B.Voc (जर्नलिज्म एंड मास कॉम।) और B.Voc (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दी गई है, अब उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं और पाठ्यक्रम शुल्क जमा करके अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर के फीस की रसीद/एडमिशन कार्ड डाउनलोड करें। ऑनलाइन शुल्क पोर्टल 30 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा।
उम्मीदवारों को परेशानियों से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करने की सलाह दी जाती है।
यदि किसी को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में कोई समस्या है, तो वह कॉलेज जा कर एड्मिशन हेल्पडेस्क की मदद से प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इच्छुक छात्राएं कॉलेज से प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच सोमवार से शुक्रवार ऑफलाइन प्रवेश फॉर्म भर कर जमा कर सकती हैं। उपलब्ध सीटों के आधार पर आपका प्रवेश हो सकता है।
Last date for Admissions in B.Voc.(Journalism & Mass Com.) And B.Voc (Software Technology) has been extended upto 15th October 2020 now the candidate may register themselves upto 15th October and complete their admission process by submitting course fee through online admission portal and downloading admission slip directly. Last date for fee submission is now 30th October 2020. Online Fee portal will be open till 30th October 5:00 PM . sharp
Candidates are advised to complete admission formalities before last date to avoid unusual problems.
If the candidate has any problem in online admission process she may report admission helpdesk at college and complete her admission.
Desirous candidates can take the admission forms from the college offline between 11:00 a.m. – 2:00 p.m. from Monday to Friday. She may be admitted on the basis of availability of seats.