प्रिय आवेदकों,
B.A-I और B.COM-I सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश 22 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं।
प्रवेश लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को हमारी वेबसाइट hgdc.ac.in पर काउंसलिंग के लिए खुद को पंजीकृत कराना आवश्यक है, जिसके बाद उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए तुरंत कॉलेज जाना होगा:
1. सीयूईटी स्कोर कार्ड
2. विश्वविद्यालय पंजीकरण की फोटोकॉपी
3. हाई स्कूल मार्कशीट और सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी)
4. इंटरमीडिएट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी)
5. आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
6. जाति प्रमाण पत्र (मूल)
7. स्थानांतरण प्रमाणपत्र (मूल)
8. चरित्र प्रमाण पत्र (मूल)
9. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
कृपया मूल दस्तावेज लेकर आएं
समय : प्रवेश प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच आयोजित किए जाते हैं। सोमवार से शुक्रवार।
कॉलेज शनिवार और रविवार को बंद रहेगा।
आप प्रवेश पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या विस्तृत जानकारी के लिए कॉलेज जा सकते हैं
————————————————————————————————————————————————————————————————
Dear Applicants,
The admissions for B.A-I and B.COM-I Session 2022-23 has started from 22nd November 2022 .
All candidates who wishes to take admission are required to get themselves registered for counseling on our website hgdc.ac.in after which they have to visit college immediately for admissions with the following Documents:
1. CUET Score Card
2. Photocopy of University Registration
3. High School Marksheet and Certificate (Photocopy)
4. Intermediate Marksheet and Certificate (Photocopy)
5. Aadhar Card (Photocopy)
6. Caste Certificate (Original)
7. Transfer Certificate (Original)
8. Character Certificate (Original)
9. 4 Passport size photo
Please bring the original documents
TIME : Admissions are held between 10:30 a.m. to 3:00 p.m. Monday to Friday.
College shall close on Saturday and Sunday.
You can contact the helpline numbers given on the Admission Portal or visit the college for detailed information.