हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग ने स्नातक की छात्राओं के लिए प्रयागराज में स्थित राज विशिष्ट विद्यालय (राज अन्ध विद्यालय) और उत्तर प्रदेश श्रवण विकलांग संस्थान (शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज) का दौरा दिनांक 16/12/2024 को आयोजित किया। इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. के. एन. मिश्र, उप-प्रधानाचार्य डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. प्रेमलता और एन. यादव आदि ने भरपूर सहयोग किया।
प्रो. नासेहा उस्मानी के निर्देश के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य, छात्राओं को दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित समुदाय के बच्चों की सामाजिक समस्याओं, मुद्दों और चुनौतियों के बारे में व्यावहारिक अनुभव और समझ से प्रत्यक्ष रूप में अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान इस उद्देश को सफलतापूर्वक प्राप्त करने का प्रयास किया गया। विशिष्ट वर्ग, कक्षा 8 की नृत्या तिवारी ने सांकेतिक रूप से अपने सहपाठियों के साथ राष्ट्रगान को गाया और कक्षा 9 के चंद्रकांत ने गणित के सवालों को ब्रेल लिपि में सॉल्व करके दिखाया। इस अवसर पर बच्चों को कुछ उपहार भी कॉलेज के द्वारा दिया गया।
समाजशास्त्र विभाग की कन्वीनर प्रोफेसर एरम फारिद उस्मानी ने कहा, “यह दौरा हमारी छात्राओं को एक मूल्यवान सीख और प्रेणना का अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित समुदाय की संवेदनशील चुनौतियों को समझ सकेंगी और उनकी दृढ़ता और कठिन परिस्थितियों की सराहना कर सकेंगी।”
इस अवसर पर अतिथि प्रवक्ता मिस हुस्ना ने कहा कि, “छात्राओं का यह निरीक्षण दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित समुदाय के प्रति नए विमर्श और दृष्टि को उत्पन्न करने में मदद करेगा और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से भर देगा।”
बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राएं राज विशिष्ट विद्यालय और उत्तर प्रदेश श्रवण विकलांग संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी, जिससे वे दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित समुदाय के जीवन और अनुभवों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगी।