हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दिनांक 29.02.24 को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों (041,042,एवं 043) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर मलिन बस्तियों रहमत नगर एवं शम्सनगर मे लगा।जहाँ स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उनसे मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की। मतदाता पहचान पत्र बनवाने को कहा गया। और “वोट जरूर करेंगे हम” के लिए टोपी और पैम्फलेट से प्रेरित किया और रैली निकाली। स्वच्छता और सफाई के महत्व को समझाया। सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,आयुष्मान भारत योजना, विधवा पेंशन योजना, सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना आदि के संबंध में जानकारी दी। मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया उनसे कहा कि स्कूल जाना और शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चों का अधिकार है। बच्चों ने शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साह दिखाया और कई कविताएं सुनायी। स्वयंसेविकाओं ने वहाँ के बच्चों के साथ “हम होंगे कामयाब” एवं “राष्ट्रगान” गाया। उसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने कपड़े, खाने पीने की वस्तुएं, अनाज एवं पेंसिल-रबर आदि का वितरण भी किया । राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त हुआ। जलपान के पश्चात द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने रचनात्मक कार्य के प्रदर्शन के लिए “कबाड़ से जुगाड़” एवं रचनात्मक वस्तुओं के प्रदर्शन हेतु प्रदर्शनी लगाने का कार्य किया।