हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में “मेरी माटी मेरा देश” सप्ताह (9 से 15 अगस्त 2023) के तृतीय दिवस में “वीरों का स्मरण” के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा दिए गए नारों को स्वयंसेविकाओओं द्वारा दोहराया गया। सारे जहां से अच्छा देशगीत गाया गया। पूर्व प्राचार्या प्रोफ़ेसर युसूफा नफीस के निर्देशन में कार्यशाला “आओ बुजुर्गों से बात करें “आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने अपने परिवार, पड़ोस, आसपास, नातेदारी एवं क्षेत्र में मौजूद बुजुर्गों से बात किया। आजादी के संबंध में उनके अनुभवों को जाना और कार्यशाला में उस अनुभव को साझा किया। “मेरा माटी मेरा देश” पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें निधि बीए द्वितीय वर्ष, खुशनुमा बीए द्वितीय वर्ष, फिजा सिद्दीकी एवं इकरा को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। नसीमा बानो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर नासेहा उस्मानी, पूर्व प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फातिमा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शहला हसन, एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी उपस्थिति रही।