हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दिनांक 24 .09. 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस की शुभकामना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शर्मीन फात्मा ने स्वयं सेविकाओं को 24 सितंबर को एनएसएस की स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ,हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए। स्थापना दिवस को मनाने हेतु स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर बनाएं, जिसमें उन्होंने सामुदायिक कार्य एवं समुदाय के साथ जुड़ने के महत्व को दर्शाया। एनएसएस का आदर्श वाक्य “में नहीं तू” जीवन में उतारने एवं समाज सेवा के द्वारा अपने व्यक्तित्व के विकास करने की प्रेरणा हासिल की। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम प्रभारी डॉ इरम फरीद उसमानी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन के साथ कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शर्मीन फात्मा ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सना नाज ने प्रथम , रिजा ने द्वितीय , जन्नतुन निशा ने तृतीय स्थान, एवं सांत्वना पुरस्कार इल्मा अंसारी ने प्राप्त किया।