हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20.09.2022 को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या की शुभकामनाओं के साथ हुआ। सर्वप्रथम आयोजित गतिविधियों में स्वंयसेविकाओं एवं छात्राओं को स्वच्छता शपथ, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी श्रीमती शर्मीन फात्मा के द्वारा दिलाई गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने स्वच्छता शपथ ली है, और इसके पश्चात हम यह देखने का प्रयास करेंगे कि हम अपनी इस जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत तरीके से कैसे समाज में फैलाएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति सचेत करें। स्वच्छता हमारी प्राथमिक आवश्यकताओं में से है, क्योंकि स्वास्थ्य का संबंध सीधे स्वच्छता के साथ है। व्यक्तिगत स्वच्छता, अपने आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता और साथ ही साथ स्वस्थ समाज के लिए मानसिक स्वच्छता की भी आवश्यकता है। हमारे सोच में, मूल्य में, राष्ट्रीय सेवा योजना का वाक्य “मैं नहीं तू” ही होना चाहिए। समाज सेवा ही ईश्वर सेवा है। जिस तरह ईश्वर को प्रतिष्ठित करने की जगह को हम साफ सुथरा रखते हैं, इसी तरह पूरे समाज को भी साफ सुथरा रखने की हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती हिना फरहीन ने भी स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता अपनाने के लिए, महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने के लिए, साथ ही अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना के लिए भरपूर प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा सोचने और कहने से कुछ नहीं होता, प्रयास करने से ही परिणाम मिलता है।
स्वच्छता संदेश देने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अरनव अयाज़,द्वितीय स्थान जन्नतुन निशा, तृतीय स्थान सना नाज़ एवं निकहत फातिमा को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के कक्षा कक्ष की सफाई भी की गई। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी श्रीमती शर्मीन फातमा एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन के द्वारा किया गया।