हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10.08. 2022 को हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु छात्राओं ने झंडे लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस द्वारा छात्राओं को तिरंगे के संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने तीनों रंगों केसरिया, सफेद और हरा के महत्व की चर्चा की। आजादी के अमृत महोत्सव में आगामी सप्ताह 11 से 17 अगस्त 2022 तक महाविद्यालय में लगातार होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी छात्राओं को बताई और सभी को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की लगभग 197 से अधिक छात्राओं ने जन-जन तक संदेश पहुंचाएंगे, हर घर तिरंगा फहराएंगे, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे का नारा देते हुए प्रचार प्रसार का कार्य हर्षोल्लास के साथ किया। 1 से 10 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को 11 से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक भी किया।
डॉ सबीहा आज़मी आइक्यूएसी डायरेक्टर ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा फहराए जाएं। हम सभी लोग भाग्यशाली हैं कि हमें आजादी का 75 वां साल मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप सभी लोग अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे तमाम प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए । राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी (यूनिट-042) श्रीमती शर्मीन फात्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तभी सफल होगा, जब हम हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने में सफल हो पाएंगे।उन्होंने छात्राओं को लगातार प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान डॉ इरम फरीद उस्मानी कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट- 043) एवं श्रीमती हिना फ़रहीन कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट- 041) राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ शमा रानी, डॉ ज़रीना बेगम, डॉ गुलशन अख्तर डॉ असमा, गुलअफ्शां, पुरा छात्रा रोज़ी मुख्तार आदि भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम डॉ सबीहा आज़मी एवं श्रीमती शर्मीन फात्मा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।