हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना की शाखा द्वारा आज दिनांक 4.8. 2022 को “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत “Say No to Drugs” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। आइक्यूएसी की डायरेक्टर डॉ सबीहा आज़मी ने नशा को नकारात्मक बताते हुए कहा कि आज यह हमारे बीच एक सामाजिक समस्या के रूप में मौजूद है। 12 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग आयु तक के लोग एक आम नशा तंबाकू (गुटका) से ग्रसित हैं। संपूर्ण विश्व में एक जाल की तरह फैला हुआ है और इससे बचने के लिए बहुत ही ठोस और सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके प्रभाव घातक हैं। हमको अपने घरों में, आसपास के लोगों में, इससे संबंधित हानिकारक प्रभाव की जानकारी समय-समय पर देते रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी ने कहा कि किसी भी चीज का अति प्रयोग नशा है। नशा के अनेक स्वरूप है। आजकल नवयुवकों में इसका फैशन तेजी से बढ़ता जा रहा है। हमारे नवयुवकों की उर्जा रचनात्मक एवं नवोन्मेषी कार्यों में लगनी चाहिए परंतु झूठी आधुनिकता के नाम पर वह अपने जीवन के साथ खेल रहे हैं, साथ ही परिवार और समाज का भी विघटन कर रहे हैं। हमको अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से भी बचने की आवश्यकता है जो कि हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालता है। नशा मुक्ति के लिए नशा करने वाले व्यक्ति के साथ सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि वह नशा न करने के लिए प्रेरित हो। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फातिमा ने कहा नशा करने से हानि के सिवा कुछ भी हासिल नहीं होता। एक स्वस्थ व्यक्ति अपने परिवार, समाज और देश की प्रगति पर विचार करता है वहीं नशे की लत उसकी सोचने और समझने की ताकत को छीन लेती है,और वह अपने नशे की पूर्ति के लिए अनेक गलत कार्यों में लिप्त हो जाता है। परिवार व समाज आगे बढ़ने के बजाय बिखरने लगता है। नशे का हानिकारक प्रभाव केवल नशा करने वाले व्यक्ति पर ही नहीं पड़ता बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी पड़ता है। लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो कि हमें अनेक बुरी आदतों से बचाता है आप और हम मिलकर लोगों में नशा के हानिकारक प्रभाव का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इसके प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करें। कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने नशामुक्ति के लिए अपने विचार रखें और कहा कि वह नशे के हानिकारक प्रभाव की वीडियो बनाकर लोगों में नशे के प्रति जागरूकता फैलाएंगी और नशा मुक्त होने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण किया।




.