आज दिनांक 24.03.2022 को हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई 041,042,एवं 043 के संयुक्त तत्वाधान में विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान तीनों कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रही। शिविर का उद्घाटन प्राचार्या प्रोफेसर यूसुफा नफीस के द्वारा किया गया उन्होंने स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग पूरे शिविर के दौरान श्रम, रचनात्मक गतिविधियों एवं समुदायिक सेवा कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक प्रतिभग करें, लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें और आगे जाकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दें ।उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आरंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शरमीन फातमा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया और कहा कि सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, इसके मुख्य वाक्य “नॉट मी बट यू” के महत्व को बताया। इसके द्वारा हम दूसरों के दृष्टिकोण को समझने और दूसरे लोगों के लिए विचारशील होना सीखते हैं। डॉ इरम फरीद उस्मानी ने कहा कि युवा ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। अपनी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करिए। स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी की गई और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।