हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दिनांक 15.08.2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रोफेसर नासेहा उस्मानी द्वारा झंडारोहण किया गया और उपस्थित सभी शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। प्राचार्या ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी, और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों हम भाग्यशाली हैं जो स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। हमें यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ी कि हमें आजादी कैसे हासिल करना है, इसलिए आज यह स्वतंत्रता पर्व हमें मनाना जरूरी है। हम इसलिए स्वतंत्रता का त्यौहार नहीं मानते हैं कि हम आज़ाद हैं, बल्कि हमें उन शहीदों को उन वीरों को याद करना है जिनकी कुर्बानियों ने हमें आज़ादी दिलाई है। उन्होंने अपने घर, परिवार, जानने वालों की कुर्बानी दी और खुद भी तरह- तरह के अत्याचार सहे, वतन के लिए मिट गए। हमारे बुजुर्गों ने हमें आजादी दिलाई और अब हमें अपने देश को कुछ देने का वक्त है, देने का अर्थ यह नहीं है कि हम केवल आर्थिक मदद करें बल्कि हम प्रेम देकर, शिक्षा देकर, किसी बेसहारा को सहारा देकर अपने देश और समाज को आगे बढ़ा सकते हैं, और सबसे बढ़कर हमें अपने अंदर की छिपी प्रतिभा और योग्यता को पहचाना है और उसका सकारात्मक प्रयोग देश की प्रगति के लिए करना है। हमारे देश की सबसे बड़ी आवश्यकता शिक्षा है और सभी नागरिकों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य आवश्यकता है, क्या यह सब को मिल रहा है? आप यदि कुछ नहीं कर सकते हैं तो, यह तो कर सकते हैं कि अपने आसपास जो भी अशिक्षित हैं उन्हें पढ़ाने का काम करें। जब पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया। और हमारा देश प्रगति और उन्नति के रास्ते पर आगे आएगा।
“ऐ ख़ाक़-ए- हिंद, तेरी अज़मत में क्या गुमां है” विषय पर उर्दू विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जरीना बेगम ने उर्दू क़िताबत की वर्कशॉप, निबंध लेखन एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मध्यकालीन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नुज़हत फातिमा के निर्देशन में “भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास (1857-1949 ई.) एक नज़र ” विषय पर मध्यकालीन इतिहास विभाग की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
फैशन डिजाइनिंग एवं एंब्रॉयडरी विभाग की छात्राओं द्वारा “साड़ी भारत की सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक के रूप में” विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अलग-अलग प्रदेश की साड़ियां पहनी, जिनमें बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश को उजागर किया,और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को विभिन्न सांस्कृतिक परिधानों के माध्यम से प्रदर्शित किया। अलग-अलग प्रदेश जैसे कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पहनावों को प्रदर्शित किया । स्वतंत्रता सेनानियों के वक्तव्यों और नारों को दोहराया। पुरा छात्रा तहसीन द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम प्रभारी एवं समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती शर्मीन फातिमा ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने ,प्रेम-भाईचारा बढ़ाने एंवं पौधारोपण कर देश को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार की पहल “मेरी माटी मेरा देश” सप्ताह (09 अगस्त से 15 अगस्त 2023) एवं “हर घर तिरंगा अभियान” (13-15 अगस्त 2023) के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय गतिविधियों की संक्षिप्त अख्या प्रस्तुत की।
रोटरी रॉयल्स ऑफ इलाहाबाद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती शाज़िया फरहान उल्लाह ने मेधावी और जरूरतमंद छात्राओं को रोटरी रॉयल्स की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान करायी जिसे महाविद्यालय के रोट्रैक्ट क्लब “शफ़क़” की कोऑर्डिनेटर डॉ सबीहा आज़मी ने छात्राओं को दिलवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सिद्दीक़ा जाबिर, असिस्टेंट प्रोफेसर अरबी विभाग ने किया।