हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज, संघटक अल्पसंख्यक महाविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज दिनांक 05.08.2022 को प्राचार्या प्रोफेसर यूसुफा नफीस के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता कार्यक्रम (01-10 अगस्त 2022) के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। भारत सरकार की योजना हर घर तिरंगा के प्रचार-प्रसार के लिए स्वयं सेविकाओं ने टोपी एवं पैम्फलेट बनाकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। आजादी के 75वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के उद्देश्य को बताया गया। सबसे बड़ा उद्देश्य – हर घर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी श्रीमती शर्मीन फात्मा ने छात्राओं से जन- जन तक संदेश पहुंचाएगें, घर-घर तिरंगा फहराएंगे, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, का आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से कहा कि आप अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी ने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बताते हुए जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को लगातार 10 अगस्त तक क्रियाशील रहने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डॉ सबीहा आज़मी, डॉ शमा रानी, डॉ नुदरत महमूद, डॉ ज़रीना बेगम, डॉ सिद्दीका जाबिर, डॉ गुलशन अख्तर, डॉ अमिता अग्रवाल, डॉ असमा, डॉ फरहा हाशिम, गुलफ्शां,एवं सूबिया उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे बी.कॉम, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, उर्दू, अंग्रेजी, फैशन डिजाइनिंग की भी छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में 100 स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।