हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज कांस्टीट्यूएंट माइनॉरिटी पीजी कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों 041, 042, 043 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 2022 के आज 28.03.2022 पांचवें दिन को तीनों यूनिट के स्वयं सेविकाओं ने मलिन बस्ती का भ्रमण किया। उन्होंने मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उनसे बातें की, उनमें शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सरकारी योजना जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समर्थ योजना ,फ्री सिलाई मशीन योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आदि विशेष रुप से जो महिलाओं से संबंधित हैं उनकी जानकारी प्रदान की। बच्चों को बैठा कर अक्षर ज्ञान कराया। कविताएं याद करायीं और जय हिंद का नारा लगवाया। स्वयं सेविकाओं द्वारा कपड़े, अनाज, बिस्किट, किताबें, पेंसिल, रबड़, कॉपी आदि भी वितरित किया गया। द्वितीय सत्र में मेहंदी प्रतियोगिता एवं लता मंगेशकर स्मृति गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फातमा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन उपस्थित रहीं।