हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में आज दिनांक 30.1.2024 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय “नारीवादी परिप्रेक्ष्य में शर्मिला रेगे का योगदान” था। प्राचार्या प्रोफेसर नासेहा उस्मानी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना का लेक्चर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। सभी विषयों का आधार समाजशास्त्र ही है, और आज का व्याख्यान नारीवादी परिप्रेक्ष्य इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है। मुख्य वक्ता डॉ विजयलक्ष्मी सक्सेना असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएमपी डिग्री कॉलेज ने अपने व्याख्यान में महिलाओं के आत्मसम्मान की बात रखी। पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की दबी स्थिति और लिंग असमानता से संबंधित तमाम मुद्दों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को सार्वजनिक क्षेत्र से दूर रखा जाता है, उनके लिए निजी क्षेत्र सीमित कर दिया गया है। महिलाओं के योगदान को सदैव से अदृश्य रखा गया है। सिद्धांतों और अवधारणाओं में महिलाओं से संबंधित विषयों को पुन: लेखन की आवश्यकता है। महिलाओं के विकास से संबंधित जो भी योजनाएं और नीतियां बनती हैं, उनका लाभ उन्हें तभी मिलेगा जब वह इसके लिए स्वयं सचेत होगी और अपने लिए स्वयं आवाज उठाएंगी। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की कन्वीनर और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ इरम फरीद उस्मानी ने किया। समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती शर्मीन फात्मा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ सबीहा आज़मी, डॉ हसीना बानो, डॉ शमारानी, डॉ शबाना अज़ीज़, डॉ ज़रीना बेगम, डॉ सिद्दीका जाबिर, और समाजशास्त्र विभाग की अतिथि प्रवक्ता हुस्ना बानो उपस्थित रहीं।