हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों यूनिट( 041,042,043) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर, के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फातिमा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित कराने वाला मंच बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। मानवता के प्रति कर्तव्यों को भी भली-भांति समझते हैं। शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त युवा ही राष्ट्र निर्माता है, और इसका प्रशिक्षण राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन ने स्वयंसेविकाओं के मध्य आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता को आरम्भ कराया। स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य क्षेत्र एवं विभिन्न आयामों के बारे में अपने विचार रखें। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की आयशा मंजर को प्रथम सिम्मी अंसारी को द्वितीय शहजमीन फातिमा को तृतीय एवं सादिया सिद्दीकी एवं मारिया सिद्दीकी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली स्वयंसेविकाओं में प्रथम स्थान आतिफा नाज, द्वितीय स्थान जीनत सिद्दीकी एवं तृतीय स्थान फरीहा अहमद को मिला।