हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कांस्टीट्यूएंट माइनॉरिटी पीजी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद में सात दिवसीय (24 मार्च से 30 मार्च 2022 ) राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में आज छठे दिन कार्यक्रम का प्रारंभ लक्ष्य गीत से हुआ। प्रथम सत्र में एनएसएस एवं शार्प साइट नेत्र हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। प्राचार्य द्वारा नेत्र शिविर की सफलता के लिए आशीष दिया गया । आंखों की जांच के लिए स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और 107 से अधिक स्वयं सेविकाओं एवं अन्य लोगों का नेत्र परीक्षण कराया गया। शार्प साइट हॉस्पिटल के सौरभ गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर, अनुभव भट्ट सीनियर एग्जीक्यूटिव, मनीष यादव एग्जीक्यूटिव, शालिनी केशरवानी ऑप्टिशियन, रंजना तिवारी पीसीटी आदि ने अपना सहयोग दिया। द्वितीय सत्र में मलिन बस्ती का भ्रमण किया गया वहां स्वच्छता जागरूकता के लिए लोगों से मिलकर बात की गई ।अनाज और कपड़ों का वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता हुई। कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं सभी स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर सामाजिक सौहार्द के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया और हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति की। सभी कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शरमीन फात्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी और कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन उपस्थित रहीं।