आज दिनांक 19.02. 2022 को हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और समाजशास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र संगोष्ठी विषय “चलो मतदान करें” आयोजित की । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों यूनिट 041,042 और 043 की स्वयं सेविकाओं के साथ-साथ बीए एवं एमए समाजशास्त्र की छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए टोपी, पंपलेट एवं पोस्टर बनाकर अधिकतम मतदान के लिए अपील किया। प्राचार्या प्रोफेसर यूसुफा नफीस ने स्वयं सेविकाओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया और उन्होंने कहा कि गणतंत्र का निर्माण हमारे मतदान के द्वारा होता है हमें अपने विवेक, सजगता के साथ अपने मतदान का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि देश के निर्माण में हमारा मत महत्वपूर्ण है जो हमारी सहभागिता को सुनिश्चित करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इरम फरीद उस्मानी ने कहा कि हमको जाति ,धर्म और स्वार्थ से उठकर मतदान करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी श्रीमती शरमीन फात्मा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का सजग होना बहुत जरूरी है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए छात्राओं के साथ संकल्प लिया “हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबसे मतदान कराएंगे” स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं ने भाषण स्लोगन एवं गीतों के माध्यम से सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। एमए सेमेस्टर lll की छात्रा बीबी फातिमा ने कहा “वोट हमारे पास एक ऐसी ताकत है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं”।छात्रा सीनम बानो ने कहा “मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है।” छात्रा नेहा तिवारी, मंतशा, माहएनूर, बुशरा अली, तहसीन, सबा परवीन आदि ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम श्रीमती शरमीन फातमा डॉ इरम फरीद उस्मानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।