हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में “राष्ट्रीय खेल दिवस” (29 अगस्त) के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्या नासेहा उस्मानी ने छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय खेल कोऑर्डिनेटर डॉ सबीहा आज़मी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शहला हसन, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन के साथ कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शर्मीन फातिमा ने स्वयंसेविकाओं एवं उपस्थित शिक्षिकाओं को ‘फिट इंडिया मिशन’ शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन ने स्वयंसेविकाओं को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाये जाने के कारणों को साझा किया । उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जयंती(29 अगस्त) के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा फिट इंडिया मिशन की शुरुआत 2019 से की गई, तभी से 29 अगस्त को हम राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। समाज में सभी लोग स्वस्थ रहें, फिट रहें, खेल संस्कृति को बढ़ावा मिले और लोगों के बीच एकता और सद्भाव स्थापित हो इस उद्देश्य से फिट इंडिया मिशन प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। खेल प्रतियोगिताओं में पैदल, बैडमिंटन, नींबू रेस का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में नसीम बानो और यासमीन विजेता रही। नींबू रेस प्रतियोगिता में नसीम बानो, रहनुमा शमशेर और निधि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पैदल प्रतियोगिता में अलीशा फातिमा, निधि, रानी अंसारी, खुशनुमा, मदीहा खलील, रहनुमा शमशेर, नसीम बानो एवं शाज़मीन ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडली में डॉ सबीहा आज़मी,डॉ अमिता अग्रवाल, शहनाज काज़मी रहीं। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोफेसर नसेहा उस्मानी के साथ पूर्व प्राचार्या प्रो. यूसुफा नफीस भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हिना फरहीन ने किया।