17 दिसंबर को हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने प्राचार्या प्रो. नासेहा उस्मानी के मार्गदर्शन में बी.कॉम. छात्राओं के लिए प्रयागराज के नैनी स्थित पारले-जी फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया। इस भ्रमण का नेतृत्व विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. अमिता अग्रवाल, शहनाज़ फातिमा काज़मी और डॉ. महेवश माशूक ने किया। भ्रमण के दौरान 40 छात्राओं को बिस्किट निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे मिश्रण, बेकिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और पैकेजिंग को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अवसर मिला। छात्राओं ने कंपनी की पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं और विपणन रणनीतियों के बारे में भी संवादात्मक सत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण ने शैक्षणिक अवधारणाओं और वास्तविक औद्योगिक प्रक्रियाओं के बीच के अंतर को दूर करते हुए उत्पादन दक्षता, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और तकनीकी एकीकरण के बारे में अमूल्य जानकारी प्रदान की। कॉलेज पारले प्रोडक्ट्स प्रा. लि. का उनके आतिथ्य और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
On December 17, the Commerce Department of Hamidia Girls’ Degree College, under the guidance of Principal, Prof Naseha Usmani, organized an industrial visit to the Parle-G factory in Naini, Prayagraj, for B.Com students. Led by faculty members Dr. Amita Agarwal, Shahnaz Fatima Kazmi and Dr. Mahevash Mashooq, the visit offered 40 students a firsthand experience of biscuit manufacturing, including processes like mixing, baking, quality control, and packaging. Students also learned about the company’s eco-friendly practices and marketing strategies through interactive sessions. The visit bridged the gap between academic concepts and real-world industrial operations, providing invaluable insights into production efficiency, supply chain management, and technological integration. The college extends its gratitude to Parle Products Pvt. Ltd. for their hospitality and support.